बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का पकड़ बरकरार, 20 मिनट के रिलोडेड वर्जन से फिर तेज हुई कमाई

  • 19-Jan-25 12:00 AM

5 दिसंबर को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की पुष्पा 2 को रिलीज हुए 44 दिन बॉक्स ऑफिस पर बीत चुके हैं. इस बीच कई फिल्में आई और चली गई. लेकिन पुष्पा 2 अपनी पकड़ अब तक बनाए हुए नजर आई. लेकिन पिछले कुछ दिनों में फिल्म का लगातार कलेक्शन गिरते हुए दिखा. लेकिन अब मेकर्स ने 17 जनवरी को फिल्म में 20 मिनट का फुटेज और जोड़ दिया है, जिसके बाद मूवी लवर्स का एक्साइटमेंट और बढ़ता हुआ दिख रहा है. इतना ही कलेक्शन में थोड़ा ही सही लेकिन उछाल देखकर लगता है कि अब पुष्पा 2 दंगल के रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन की तरफ फुल फोर्स के साथ बढ़ती हुई नजर आएगी. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, 44वें दिन पुष्पा 2 ने 1 करोड़ की कमाई हासिल की है, जिसके बाद भारत में कलेक्शन 1225.7 करोड़ हो गया है. इसमें तेलुगू में 338.74 करोड़, हिंदी में 806.51 करोड़, तमिल में 58.53 करोड़, कन्नड़ में 7.77 करोड़ और मलयालम में 14.15 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 1850 करोड़ के पार हो गया है. वहीं दंगल की बात करें तो वर्ल्डवाइड आमिर खान की फिल्म का कलेक्शन 2073 करोड़ के आसपास है, जिसकी तरफ पुष्पा 2 बढ़ती दिख रही है. गौरतलब है कि 3 घंटे 15 मिनट की पुष्पा 2 400 से 500 करोड़ के बजट में बनी है. फिल्म को सुकुमार ने डायेरक्ट किया है. वहीं अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के रिलोडेड वर्जन की जानकारी देते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक्टर ने कैप्शन में लिखा, आज से आपके लिए पुष्पा2रिलोडेड वर्जन लेकर आ रहा हूं. आशा है कि आप सभी को इससे नया अनुभव होगा. इसके बाद फैंस ने भी रिएक्शन देते हुए अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया था. वहीं कुछ लोगों ने पुछा था कि पुष्पा 2 ओटीटी पर कब आएगी?




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment