बॉक्स ऑफिस पर बजट वसूलने के लिए संघर्ष कर रही हाउसफुल 5, 15वें कमाए इतने करोड़ रुपये

  • 22-Jun-25 12:00 AM

अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख जैसे दिग्गज सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म हाउसफुल 5 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 15 दिन पूरे हो गए हैं। उनकी यह फिल्म 6 जून को रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर बढिय़ा कमाई कर रही है। हालांकि, अब हर गुजरते के साथ फिल्म के कारोबार में गिरावट जारी है। आइए जानें फिल्म ने अब तक कितने करोड़ रुपये बटोर लिए हैं।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, हाउसफुल 5 ने अपनी रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 1.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 169.95 करोड़ रुपये हो गया है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी फिल्म हाउसफुल 5 का बजट 225 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस लिहाज से यह अपनी लागत वसूलने से बहुत दूर है। इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।हाउसफुल 5 में नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, फरदीन खान, चंकी पांडे और डिनो मोरिया ने भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। इस फिल्म की कहानी एक क्रूज शिप पर हुई हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल 5 का सामना सितारे जमीन पर और कुबेरा से हो रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment