
बॉक्स ऑफिस पर बैड न्यूज हुई सुस्त, 12वें दिन का कलेक्शन जान लगेगा झटका
- 01-Aug-24 12:00 AM
- 0
- 0
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की तिकड़ी वाली फिल्म बैड न्यूजÓ ने रिलीज से पहले ही काफी माहौल बना लिया था. फिल्म के तौबा-तौबाÓ गाने जानमÓ सॉन्ग ने भी बैड न्यूजÓ के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को बढा दिया था. वहीं फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से शानदार रिस्पॉन्स मिला. इसके बाद से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई. चलिए यहां जानते हैं बैड न्यूजÓ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया?बैड न्यूजÓ की शुरुआत अच्छी हुई थी. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर तो डबल डिजीट में कमाई की थी. हालांकि पहले हफ्ते में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट भी देखी गई लेकन फिर भी इसने अच्छी कमाई की. अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है. बैड न्यूजÓ ने दूसरे वीकेंड पर भी अच्छा कारोबार किया लेकिन दूसरे मंडे से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ गई है.वहीं बैड न्यूजÓ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 8.3 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म का पहले हफ्ते का कारोबार 42.85 करोड़ रहा. वहीं दूसरे हफ्ते के दूसरे फ्राइडे फिल्म ने 2.15 करोड़ और दूसरे शनिवार को 3.25 करोड़ कमाए. सेकंड संडे फिल्म ने 3.75 करोड़ और सेकंड मंडे 98 लाख का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 12वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक बैड न्यूजÓ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 1.40 की कमाई की है. इसी के साथ बैड न्यूजÓ का 12 दिनों का कुल कलेक्शन अब 54.60 करोड़ रुपये हो गया है.ऐसा लग रहा है कि विक्की कौशल स्टारर फिल्म हॉलीवुड की सुपर हीरो फिल्म डेडपूल एंड वुल्वरीनÓ का मुकाबला नहीं कर पा रही है. वहीं डेडपूल एंड वुल्वरीनÓ भारतीय बॉकस ऑफिस पर धमाल मचा रही है फिल्म ने रिलीज के चार दिनो में 70 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. वहीं बैड न्यूजÓ 12 दिनों में 55 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. फिल्म की कमाई की रफ्तार सुस्त पड़ गई है. जिसके बाद अब इसके 100 करोड़ का आंकड़ा छूना बेहद मुश्किल लग रहा है. वहीं 2 अगस्त को सिनेमाघरों में अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म औरों में कहां दम था भी रिलीज हो रही है. ये रोमांटिक-थ्रिलर विक्की कौशल की फिल्म की कमाई पर ब्रेक लगा सकती है.
Related Articles
Comments
- No Comments...