बॉक्स ऑफिस पर भूल चूक माफ की कमाई में आया उछाल, केसरी वीर की हालत पतली

  • 29-May-25 12:00 AM

भूल चूक माफ से लेकर केसरी वीर और मिशन इम्पॉसिबल 8 तक सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में लगी हुई हैं। हालांकि, इनमें से कोई भी फिल्म दर्शकों को उस हिसाब से अपनी ओर खींचने में सफल नहीं हो पा रही है। जानते हैं मंगलवार को कैसा रहा इन फिल्मों हाल।इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई कॉमेडी-फैमिली ड्रामा फिल्म भूल चूक माफÓ से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, फिल्म की शुरूआत बॉक्स ऑफिस पर उतनी अच्छी नहीं रही। लेकिन रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। जबकि अब वीक डेज में भी फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है। सोमवार को 4.5 करोड़ की कमाई करने वाली भूल चूक माफ की मंगलवार की कमाई में उछाल देखने को मिली। पांचवें दिन फिल्म ने 4.79 करोड़ की कमाई की। इसके साथ राजकुमार राव की फिल्म ने पांच दिनों में कुल 37.29 करोड़ का कारोबार कर लिया है।सोमनाथ मंदिर पर हमले और उसकी रक्षा करने की कहानी दिखाने वाली फिल्म केसरी वीरÓ पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही है। सिर्फ 25 लाख से अपनी शुरूआत करने वाली केसरी वीरÓ की कमाई में कोई सुधार होते नहीं दिख रहा है। सोमवार को 18 लाख की कमाई करने के बाद केसरी वीर की मंगलवार को कमाई और घट गई और फिल्म सिर्फ 15 लाख रुपए का कारोबार कर पाई। इस तरह से पांच दिनों में फिल्म कुल 1.23 करोड़ का कारोबार कर पाई है।इन नई रिलीज फिल्मों के बीच पिछले 11 दिनों से टिकी टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंगÓ अभी भी दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। फिल्म ने मंगलवार को अपने 11वें दिन 2.25 करोड़ रुपए की कमाई की। इससे पहले सोमवार को फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस तरह से 11 दिनों में फिल्म अब तक 77.10 करोड़ रुपए जुटा चुकी है।अजय देवगन-रितेश देशमुख की रेड 2Ó रिलीज के 27 दिन बाद भी बॉक्स ऑफि पर टिकी हुई है। सोमवार को 75 लाख की कमाई करने वाली रेड 2 की मंगलवार की कमाई में उछाल दर्ज की गई। 27वें दिन मंगलवार को फिल्म 85 लाख रुपए की कमाई। इसके साथ फिल्म की अब तक की कुल कमाई 163.70 करोड़ रुपए हो गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment