बॉक्स ऑफिस पर भूल चूक माफ की कमाई में गिरावट, 6 जून को ओटीटी पर दस्तक देगी फिल्म

  • 05-Jun-25 12:00 AM

राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में है। 23 मई को यह फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।फिल्म ने यूं तो बॉक्स ऑफिस पर बढिय़ा कमाई की है, लेकिन दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है।हालांकि, रिलीज के 12वें दिन इसकी कमाई और कम हो गई और शायद इसकी एक वजह आईपीएल फाइनल भी रहा।आइए जानें फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की।यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर बढिया प्रदर्शन कर रही है।करण शर्मा के निर्देशन में बनी इस टाइम लूप कहानी को देशभर के दर्शकों से प्यार मिल रहा है।बॉक्स ऑफिस का लेखा-जोखा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को फिल्म ने 2 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ भूल चूक माफ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 63.15 करोड़ रुपये हो गई है।फिल्म की कहानी में रंजन (राजकुमार) और तितली (वामिका गब्बी) की शादी का दिन एक अजीब मोड़ लेता है और हर दिन बार-बार दोहराया जाता है।भूल चूक माफ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। उनकी टॉप 10 फिल्मों की सूची में पहले 2 स्थान पर स्त्री फ्रेंचाइजी की फिल्में हैं, लेकिन उसके बाद भूल चूक माफ ही विराजमान है।यह फिल्म 6 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment