
बॉक्स ऑफिस पर भूल चूक माफ की कमाई में बढ़ोतरी, 60 करोड़ रुपये की ओर कारोबार
- 03-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो गए हैं और यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर बढिय़ा प्रदर्शन कर रही है।दूसरे सप्ताह में भी फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है, जिसका असर इसके कारोबार में साफ दिख रहा है।वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली। आइए जानें भूल चूक माफ ने 10वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, भूल चूक माफ ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 6.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म को वीकेंड का पूरा फायदा मिला।इसी के साथ अब भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 58.95 करोड़ रुपये हो गई है।इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये है और यह अपने बजट से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है और अब यह मुनाफा कमाने की ओर बढ़ रही है।भूल चूक माफ में राजकुमार की जोड़ी पहली बार वामिका गब्बी के साथ बनी है और दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।कॉमेडी और रोमांस से भरपूर इस फिल्म की कहानी टाइम लूप पर आधारित है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है।संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान और अनुभा फतेहपुरिया जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं।करण शर्मा इस फिल्म के निर्देशक तो दिनेश विजान फिल्म के निर्माता हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...