बॉक्स ऑफिस पर भूल चूक माफ की पकड़ बरकरार, 8वें दिन कलेक्शन रहा दमदार

  • 01-Jun-25 12:00 AM

रोमांटिक ड्रामा फिल्म भूल चूक माफÓ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज पूरे एक हफ्ते से ऊपर हो गया है। जानिए, अब तक राजकुमार राव और वामिका की फिल्म ने कितने का कारोबार किया है।सैकनिल्क के मुताबिक, भूल चूक माफ ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये के कलेक्शन से अपना खाता खोला। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने तीसरे दिन रविवार को 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की और वहीं चौथे दिन फिल्म ने 4.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। पांचवें दिन मंगलवार को फिल्म ने 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। छठे दिन भूल चूक माफ ने 3.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं गुरुवार को सातवें दिन फिल्म ने 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं फिल्म ने कुल मिलाकर पहले हफ्ते में 44.1 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं अब आठवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।फिल्म भूल चूक माफ का आज 8वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चका है। फिल्म ने 8वें दिन 3.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म ने अब तक कुल मिलाकर 47.25 करोड़ रपये का कारोबार किया है।भूल चूक माफÓ थियटर्स में सिर्फ दो हफ्तों के लिए रिलीज हुई है। यह फिल्म 6 जून को ओटीटी प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। अब फिल्म के पास कमाई के लिए बस एक हफ्ता और बचा है। क्या बचे इस एक हफ्ते में कोई कमाल दिखा पाएगी राजकुमार राव और वामिका की केमिस्ट्री।राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफÓ कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी टाइम लूप के कॉन्सेप्ट पर आधारित है। फिल्म में रंजन (राजकुमार राव) और तितली (वामिका गब्बी) की शादी के दिन ही कुछ ऐसा कमाल होता है कि समय अटक जाता है और फिर शुरु होती है असली कहानी। निर्देशक करण शर्मा की फिल्म भूल चूक माफÓ में राजकुमार राव और वामिका गब्बी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, सीमा पाहवा और रघुबीर यादव जैसे कई कलाकार भी हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment