बॉक्स ऑफिस पर मां ने दूसरे दिन भी नहीं किया कमाल, सितारे जमीन पर हुई 100 करोड़ के पार

  • 30-Jun-25 12:00 AM

काजोल की हॉरर-मायथोलॉजिकल फिल्म मां सिनेमाघरों में लगी हुई है। फिल्म की न तो दर्शकों और समीक्षकों ने कुछ खास तारीफ की और ना ही बॉक्स ऑफिस पर यह कमाल दिखा रही है। मां के साथ 3 साल बाद काजोल की बड़े पर्दे पर वापसी हुई। फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। उधर आमिर खान की 9 दिन पुरानी फिल्म सितारे जमीन पर ने 9वें दिन धमाका कर दिया है।शुक्रवार को 4.65 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत करने वाली मां की शनिवार को यानी रिलीज के दूसरे दिन कमाई में उछाल देखने को मिला। वीकेंड का लाभ उठाते हुए शनिवार को मां ने 6.18 करोड़ का कारोबार किया। इस तरह से 2 दिनों में इसका कुल कारोबार 10.83 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, फाइनल आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि रविवार को इसकी कमाई में और इजाफा होगा।मां अजय देवगन के शैतान यूनिवर्स का हिस्सा है। हॉरर फिल्म छोरी वाले विशाल फुरिया ने इसके निर्देशन की कमान संभाली है। जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। मां की कहानी एक ऐसी औरत की है, जो अपनी बेटी को शैतानी ताकतों से बचाने के लिए हर हद पार कर जाती है। फिल्म में काजोल के अलावा इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और खीरिन शर्मा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।उधर आमिर खान की सितारे जमीन पर पहले ही दिन से दिल जीत रही है। इसने 9वें दिन 13.63 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और इसी के साथ इसने भारत में 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले ली है। इसकी कुल कमाई भारत में 109.55 करोड़ रुपये हो गई है। यह आमिर के करियर की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म में आमिर की जोड़ी पहली बार जेनेलिया डिसूजा संग बनी है।दूसरी तरफ मां के साथ रिलीज हुई विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा में अक्षय कुमार, मोहनलाल और प्रभास जैसे बड़े सितारे शामिल हैं। फिल्म ने पहले ही दिन 9.35 करोड़ की कमाई के साथ बढिय़ा शुरुआत की, लेकिन कन्नप्पा को दूसरे दिन झटका लगा है, क्योंकि शनिवार को फिल्म की कमाई बढऩे की बजाय और घट गई। इसने महज 7 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह से 2 दिनों में कन्नप्पा ने कुल 16.35 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment