बॉक्स ऑफिस पर मालिक की कमाई की रफ्तार धीमी, मेट्रो...इन दिनों की कमाई में भी गिरावट

  • 18-Jul-25 12:00 AM

राजकुमार राव की फिल्म मालिक को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा होने जा रहा है। 11 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरसती दिख रही है। यह फिल्म लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हुई। हर गुजरते दिन के साथ फिल्म का कारोबार लगातार घटता जा रहा है। आइए जानें मालिक ने छठे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, मालिक ने अपनी रिलीज के छठे दिन 1.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19.70 करोड़ रुपये हो गया है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में राजकुमार की जोड़ी मानुषी छिल्लर के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई दे रहे हैं। यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसमें राजकुमार का खूंखार अवतार दिख रहा है।मालिक के निर्देशन की कमान पुलकित ने संभाली है, जिन्हें डेढ़ बीघा जमीन, बोस: डेड/अलाइव और भक्त जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। राजकुमार और मानुषी के अलावा इस फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं। बता दें, सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद मालिक ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।अनुराग बसु के निर्देशन में बनी म्यूजिकल रोमांटिक-ड्रामा फिल्म मेट्रो...इन दिनों को 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिली। इसके बावजूद यह शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई कर रही है। फिल्म का कारोबार अब दिन-ब-दिन घटता जा रहा है अब मेट्रो... इन दिनों की कमाई के 13वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें गिरावट देखने को मिली है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, मेट्रो... इन दिनों ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 1.25 करोड़ रुपये जुटाए। इसी के साथ भारत में अब तक इस फिल्म ने 42.65 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म को बनाने में 40 करोड़ रुपये लगे थे। बॉक्स ऑफिस पर मेट्रो... इन दिनों का सामना राजकुमार राव की मालिक और विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियां से हो रहा है। दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल-बेहाल है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment