बॉक्स ऑफिस पर मेट्रो... इन दिनों की कमाई में पांचवें दिन मामूली बढ़ोतरी, काजोल की फिल्म मां की हालत पस्त

  • 10-Jul-25 12:00 AM

सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की म्यूजिकल रोमांटिक-ड्रामा फिल्म मेट्रो... इन दिनों को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा होने वाला है। दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी फिल्म की खूब तारीफ की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। औसत शुरुआत के बाद वीकेंड पर इस फिल्म ने अच्छा कारोबार किया। अब मेट्रो... इन दिनों के पांचवें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें मामूली बढ़त देखने को मिली।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, मेट्रो... इन दिनों ने जहां चौथे दिन 2.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं रिलीज के पांचवें दिन यह 2.9 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 6 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 7.25 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ मेट्रो... इन दिनों ने अब तक भारत में 22.15 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर और नीना गुप्ता ने भी अहम भूमिका निभाई है। अनुराग बसु न सिर्फ फिल्म के निर्देशक, बल्कि इसके लेखक भी हैं। उन्होंने भूषण कुमार के साथ मिलकर फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी संभाला है। मेट्रो इन दिनों अलग-अलग शहरों में रहने वाले अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों के प्यार की परतें खोलती है। इस फिल्म की लागत 85 करोड़ रुपये बताई जा रही है।अभिनेत्री काजोल की फिल्म मां को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह था, लेकिन पर्दे पर आते ही पूरा माहौल ठंडा हो गया। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह पहले दिन से ही दर्शकों के लिए तरसती दिख रही है। आलम यह है कि अब दूसरे सप्ताह में ही फिल्म मां का कारोबार लाखों में सिमट गया है। आइए जानें इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मां ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 85 लाख रुपये कमाए। इसी के साथ अब भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 33.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। फिल्म मां के निर्देशन की कमान विशाल फुरिया ने संभाली है, जिन्हें नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म छोरी और छोरी 2 के लिए जाना जाता है। अजय देवगन इस फिल्म के सह-निर्माता हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment