(रायपुर) मुख्यमंत्री के मिडिया सलाहकार पंकज झा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा
- 18-Oct-25 01:57 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया है। हालांकि, यह लोगों पर अपना जादू चलाने में नाकाम साबित हुई।यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज हुई थी और इससे निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दम तोड़ दिया है। फिल्म की कमाई लाखों में सिमटी हुई है।आइए बताते हैं मेरे हस्बैंड की बीवी ने सातवें दिन कितने लाख रुपये कमाए।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, मेरे हस्बैंड की बीवी ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को केवल 37 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन 6.64 करोड़ रुपये हो गया है।इस फिल्म का अनुमानित बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और यह अपनी लागत वसूलने में असफल साबित हुई।मेरे हस्बैंड की बीवी में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की तिकड़ी नजर आ रही है।कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने इस फिल्म के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म में उन्होंने अर्जुन के दोस्त का किरदार निभाया है। हालांकि, उनकी अदाकारी फिल्म के लिए सबसे कमजोर कड़ी साबित हुई है।मेरे हस्बैंड की बीवी का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है, जिन्हें पति पत्नी और वो, हैप्पी भाग जाएगी और खेल खेल में जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।वाशु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies