बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की कुली का रफ्तार बेहद धीमी, रिलीज के 16वें दिन कमाई रही बेहद कम

  • 31-Aug-25 12:00 AM

लोकेश कनगराज निर्देशित और रजनीकांत स्टारर फिल्म कुलीÓ अयान मुखर्जी निर्देशित और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म वॉर 2Ó के साथ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. कडे मुकाबले के बावजूद,रजनीकांत की फिल्म ऋतिक रोशन स्टारर पर भारी पड़ी. कुलीÓ ने यूं तो दो हफ्तों में 250 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है लेकिन इससे उम्मीदें और ज्यादा थी. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को कितनी कमाई की है?कुलीÓ साल 2025 की मच अवेटेड फिल्म थी. 14 अगस्त को जब इसने सिनेमाघरों मे दस्तक दी थी तो इसने 65 करोड़ के कलेक्शन के साथ बमफाड़ ओपनिंग की थी जिसके बाद हर कोई ये सोच बैठा था कि ये फिलम साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी. हालांकि ओपनिंग वीकेंड के बाद ही इसकी कमाई में गिरावट आनी शुरू हो गई. वहीं अब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के दो हफ्ते पूरे कर चुकी है. इस दौरान इस फिल्म की कमाई में खूब उतार-चढ़ाव देखा गया लेकिन ये रिलीज के 16 दिन बाद भी 300 करोड़ी नहीं बन पाई है.फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो कुलीÓ के पहले हफ्ते का कलेक्शन 229.65 करोड़ रुपये रहा था. दूसरे हफ्ते में इसने 41.85 करोड़ की कमाई की.वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक कुलीÓ ने रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को 1.75 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ कुलीÓ की 16 दिनों की कुल कमाई अब 273.25 करोड़ रुपये हो गई है.कुली ने रिलीज के 16 दिनों में 272.82 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म की लागत 350 करोड़ बताई जा रही है. ऐसे में इसे अपना बजट वसूलने के लिए अभी 70 करोड़ रुपयों से ज्यादा की जरूरत है. फिल्म जिस धीमी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर बढ़ रही है उसे देखते हुए तो कुलीÓ के लिए अपना बजट निकालना नामुमकिन है. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित, कुली रजनीकांत की 171वीं ऐतिहासिक फिल्म है और साल की सबसे मच अवेटेड तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही है. इस फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और सत्यराज जैसे कलाकारों की टोली भी प्रमुख भूमिकाओं में है. आमिर खान ने फिल्म में एक स्पेशल कैमियो किया है. कुली का निर्माण कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स के बैनर तले किया है, जो पास्ट में रजनीकांत की कई हिट फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाते हैं.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment