बॉक्स ऑफिस पर वल्र्डवाइड 100 करोड़ी क्लब में शामिल सैयारा, बनी डेब्यू एक्टर की वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

  • 23-Jul-25 12:00 AM

मोहित सूरी की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा सैयारा की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हुई और पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई. वहीं, पहले वीकेंड पर इसने इतिहास रच दिया है. जी हां, इस रोमांटिक फिल्म ने 3 दिनों में दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इस तरह सैयारा ने भारत में किसी रोमांटिक फिल्म के लिए सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड के साथ इतिहास रच दिया है. अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म ने इसके अलावा भी कई उपलब्धियां हासिल की हैं.निर्देशक मोहित सूरी की सैयारा ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह डेब्यू फिल्म अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है.सोमवार, 21 जुलाई को यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिपोर्ट साझा किया है. यह रिपोर्ट सैयारा के पहले वीकेंड का है. मेकर्स ने सैयारा का पोस्टर साझा किया है, जिसमें लिखा है, सैयारा का हिस्टोरिकल ओपनिंग. नवोदित कलाकारों (डेब्यूटेंट) वाली फिल्म के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड.मेकर्स के मुताबिक, सैयारा ने अपने पहले वीकेंड में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 119 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसने भारत में 101.75 करोड़ ग्रॉस (84 करोड़ रुपये नेट) कलेक्शन किया है. जबकि, ओवरसीज पर इसने 17.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस उपलब्धि के लिए मेकर्स ने सभी का शुक्रिया अदा किया है.सैकनिल्क के मुताबिक, सैयारा ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी. वहीं, दूसरे दिन 20.93 प्रतिशत की उछाल के साथ फिल्म ने 26 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी के कारण रविवार को भारी संख्या में दर्शक फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचे, जिसका फायदा फिल्म को मिला. सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक, सैयारा ने पहले वीकेंड पर 35.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. इस तरह फिल्म ने भारत में तीन दिनों में 83.25 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment