बॉक्स ऑफिस पर संजय दत्त की द भूतनी की कमाई में सुधार, चौथे दिन रहा ऐसा हाल

  • 06-May-25 12:00 AM

संजय दत्त की फिल्म द भूतनी को 1 मई को अजय देवगन की रेड 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन रेड 2 संजू बाबा की द भूतनी से बहुत आगे निकल चुकी है।द भूतनी से निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी।पहले दिन से ही फिल्म का कारोबार लाखों में सिमटा हुआ है। हालांकि, चौथे दिन इसकी कमाई में मामूली सुधार देखने को मिला है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, द भूतनी ने चौथे दिन यानी पहले रविवार को 1.06 करोड़ रुपये का कारोबार किया। भारत में अब इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.19 करोड़ रुपये हो गया है।द भूतनी ने 65 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 62 लाख रुपये और तीसरे दिन 89 लाख रुपये कमाए।फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।द भूतनी के निर्देशन की कमान सिद्धांत सचदेव ने संभाल है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में हैं।पलक तिवारी और सनी सिंह ने भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।फिल्म में संजय की अदाकारी की तारीफ हो रही है, वहीं कॉमेडी पंच भी अच्छे हैं, लेकिन कहानी किसी को कुछ खास पसंद नहीं आई हैं।यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से अपना बोरिया-बिस्तर समेटने वाली है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment