बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन की धुआंधार कमाई जारी, पांचवें दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये

  • 07-Nov-24 12:00 AM

अजय देवगन पिछले काफी समय से फिल्म सिंघम अगेन को लेकर चर्चा में हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।भले ही एक्शन से भरपूर इस फिल्म की कहानी लोगों के कुछ खास पसंद नहीं आई, लेकिन यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है।आइए जानते हैं सिंघम अगेन ने पांचवें दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, सिंघम अगेन ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 13.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 153.25 करोड़ रुपये हो गया है।इस फिल्म ने 43.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 42.5 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही है।तीसरे दिन इस फिल्म ने 35.75 करोड़ रुपये और चौथे दिन 18 करोड़ रुपये कमाए।सिंघम अगेन में अजय के अलावा रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। फिल्म के अंत में अक्षय कुमार और सलमान खान का कैमियो भी है।सिंघम अगेन साल 2011 में आई फिल्म सिंघम की तीसरी कड़ी है। इसका सीक्वल साल 2014 में आया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ।बता दें कि इस फिल्म की कहानी रामायण से प्रेरित है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment