बॉक्स ऑफिस पर सितारे जमीन पर की कमाई की रफ्तार धीमी, चौथे दिन रहा ऐसा हाल
- 25-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर को 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों से भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर बढिय़ा कमाई कर रही है। शुरुआती 3 दिन में सितारे जमीन पर ने खूब नोट छापे। हालांकि, चौथे दिन इस फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है। आइए जानें सितारे जमीन पर ने चौथे दिन कैसा प्रदर्शन किया।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, सितारे जमीन पर ने अपनी रिलीज के चौथे दिन 8.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 66.65 करोड़ रुपये हो गया है। 90 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म सितारे जमीन पर ने 10.7 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 20.2 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। तीसरे दिन इस फिल्म ने 27.25 करोड़ रुपये कमाए।आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी फिल्म सितारे जमीन पर में आमिर की जोड़ी जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी है। जेनेलिया ने फिल्म में आमिर की पत्नी सुनीता का किरदार निभाया है। फिल्म में आमिर ने एक बदनाम बास्केटबॉल कोच गुलशन की भूमिका निभाई है। आमिर ने खुद इस फिल्म का निर्माण किरण राव के साथ मिलकर किया है। सितारे जमीन पर की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित है। यह फिल्म फ्रांस की हिट फिल्म चैंपियंस का हिंदी रूपांतरण है।
Related Articles
Comments
- No Comments...

