बॉक्स ऑफिस पर सुनील शेट्टी की केसरी वीर की हालत पस्त, जल्द सिनेमाघरों से हटाई जाएगी

  • 30-May-25 12:00 AM

14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर पर हमले और उसकी रक्षा करने की कहानी दिखाने वाली फिल्म केसरी वीर पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए संघर्ष करती दिख रही है।सुनील शेट्टी की यह फिल्म बीते 23 मई को रिलीज हुई थी और शुरुआत से ही इसकी कमाई लाखों में सिमटी हुई है। इस फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है।आइए जानें छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर केसरी वीर का क्या हाल रहा।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, केसरी वीर ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को केवल 14 लाख रुपये कमाए। इसी के साथ अब भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 1.37 करोड़ रुपये हो गई है।केसरी वीर ने 25 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर खराब शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 30 लाख रुपये और चौथे दिन 35 लाख रुपये कमाए।पांचवें दिन इसने 15 लाख रुपये का कारोबार किया।60 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म केसरी वीर का निर्देशन प्रिंस धीमान और कनुभाई चौहान ने मिलकर किया है।विवेक ओबेरॉय इस फिल्म के विलेन हैं, वहीं आकांक्षा शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।इस फिल्म के जरिए आदित्य पंचोली के बेटे और अभिनेता सूरज पंचोली ने 4 साल बाद पर्दे पर वापसी की है।बॉक्स ऑफिस पर केसरी वीर का सामना रेड 2 और भूल चूक माफ जैसी फिल्मों से हो रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment