
बॉक्स ऑफिस पर सैयारा ने पार किया 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा, 18वें दिन हुई इतनी कमाई
- 06-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं, लेकिन हाल ही में रिलीज हुई कुछ फिल्मों को दर्शकों से खास प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। उधर मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। तीसरे सप्ताह में भी इसका जादू कायम है। फिल्म ने भारत में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए जानें सैयारा ने 18वें दिन टिकट खिड़की पर कैसा प्रदर्शन किया।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, सैयारा ने अपनी रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को 2.50 करोड़ रुपये जुटाए। इसी के साथ भारत में अब तक इस फिल्म ने 302.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में सैयारा का भी खूब डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 460.15 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। फिलहाल फिल्म का बॉक्स ऑफिस से हिलना मुश्किल लग रहा है।सैयारा की कहानी वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) और कृष कपूर (अहान पांडे) के इर्द-गिर्द बुनी गई है। वाणी एक ऐसी लड़की है, जिसका दिल टूट चुका है, जबकि कृष अपने बिखरे सपनों को फिर से जोडऩे की कोशिश में है। यह फिल्म दोनों की जज्बातों से भरी एक भावनात्मक प्रेम कहानी को दर्शाती है। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद सैयारा का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली यह यशराज फिल्म्स की पहली थियेट्रिकल फिल्म है।
Related Articles
Comments
- No Comments...