
बॉक्स ऑफिस पर स्काई फोर्स का शानदार प्रदर्शन जारी, 13वें दिन का कारोबार जान लीजिए
- 07-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
साल 2024 में अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियांÓ से लेकर सिरफिराÓ और खेल खेल मेंÓ जैसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. वहीं साल 2025 के पहले महीने में यानी 24 जनवरी, 2025 को खिलाड़ी कुमार की देशभक्ति से भरी फिल्म स्काई फोर्सÓ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. अक्षय की पिछली फिल्मों के मुकाबले स्काई फोर्सÓ की दमदार शुरुआत हुई और इसने पहले हफ्ते में भी अच्छी कमाई की. हालांकि एक्शन ड्रामा के कलेक्शन में दूसरे हफ्ते में काफी गिरावट देखी जा रही है. चलिए यहां जानते हैं स्काई फोर्सÓ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?गणतंत्र दिवस 2025 रिलीज़ स्काई फोर्सÓ में अक्षय कुमार, वीर पहाडिय़ा, सारा अली खान और निमरत कौर ने अहम रोल प्ले किया है. इस एक्शन ड्रामा को ऑन-ग्राउंड काफी पसंद किया गया है और इसी के साथ इसने अच्छी खासी कमाई भी कर ली है. इसी के साथ एक अर्से बाद अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है. वहीं स्काई फोर्सÓ को बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की देवा से भी टक्कर मिल रही है लेकिन अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है इन सबके बीच मेकर्स ने स्काई फोर्सÓ की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं जिनके मुताबिक अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ने 15.3 करोड़ से शुरुआत की थी. फिर स्काई फोर्सÓ ने पहले हफ्ते में 99.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया.8वें दिन फिल्म की कमाई 4.6 करोड़ रुपये हुई. 9वें दिन फिल्म ने 7.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 10वे दिन फिल्म का कारोबार 7.8 करोड़ रुपये रहा. इसी के साथ स्काई फोर्सÓ ने रिलीज के 10 दिनों में भारत में 119.5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया और 141 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया. वहीं सैकनिल्क के मुताबिक स्काई फोर्सÓ ने रिलीज के 11वें दिन 1.6 करोड़ की कमाई की थी 12वें दिन फिल्म ने 1.35 करोड़ की कमाई की है. अब फिल्म की रिलीज के 13वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक स्काई फोर्सÓ ने रिलीज के 13वें दिन भारत में 1.60 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ स्काई फोर्सÓ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 124.05 करोड़ रुपये हो गई है.स्काई फोर्सÓ 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म बताई जा रही है. इसने रिलीज के 13 दिनों में 124 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. हालांकि फिल्म की कमाई की रफ्तार भी अब हर दिन घट रही है ऐसे में स्काई फोर्सÓ के लिए बजट वसूल करना अभी आसान नहीं लग रहा है. हालांकि अगर तीसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आती है तो ये अपने बजट वसूलने के बेहद करीब पहुंच जाएगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.
Related Articles
Comments
- No Comments...