
बॉक्स ऑफिस पर हिट 3 की जबरदस्त कमाई, नानी के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी
- 03-May-25 12:00 AM
- 0
- 0
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता नानी फिल्म हिट 3: द थर्ड केस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म रेड 2 और द भूतनी के साथ 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, वहीं समीक्षकों ने भी नानी के अभिनय की सराहना की।फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत बेहद दमदार रही है। आइए जानें हिट 3 ने पहले दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, हिट पहले दिन 18 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही। हालांकि, आधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद उनमें थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है।फिल्म ने तेलुगू भाषा में 17.25 करोड़ रुपये, तमिल भाषा में 35 लाख रुपये, कन्नड़ भाषा में 5 लाख रुपये, हिंदी भाषा में 25 लाख रुपये और मलयालम भाषा में 10 लाख रुपये का कारोबार किया।वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिल सकता है।हिट 3 18 करोड़ रुपये के साथ नानी के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी है। इस फिल्म ने सारिपोधा सानिवारम का पछाड़ दिया है, जिसने पहले दिन 9 करोड़ रुपये का कारोबार किया।बता दें कि नानी की सर्वोच्च ओपनर का रिकॉर्ड दशहरा के नाम पर दर्ज है, जिसने भारत में 23.2 करोड़ से खाता खोला था।इस फिल्म में नानी के साथ अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी नजर आ रही हैं। शैलेश कोलानू इस फिल्म के निर्देशक हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...