बॉक्स ऑफिस पर 16 दिन से राज कर रही रेड 2, तीसरे शुक्रवार भी बजा डंका

  • 18-May-25 12:00 AM

अजय देवगन की फिल्म रेड 2 टिकट खिड़की पर खूब कमाल दिखा रही है। फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था और रिलीज के तीसरे हफ्ते भी इसका जलवा बरकरार है।16वें दिन भी इस फिल्म ने शानदार कमाई की है।छावा के बाद रेड 2 साल 2025 की दूसरी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बढिय़ा प्रदर्शन किया है।आइए जानें 16 दिन में यह भारत में कितने करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।रेड 2 अपने अच्छे कंटेंट और बढिय़ा कलाकारों की दमदार अदाकारी की वजह से दर्शकों को खूब बटोर रही है। छावा के बाद ये इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाले दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है।1 मई को रिलीज हुई रेड 2 ने तीसरे शुक्रवार को भी बढिय़ा कमाई की है।सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन 3 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ इसकी कुल कमाई अब 139.35 करोड़ रुपये हो गई है।रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं।फिल्म की कमाई बेशक घटी है, लेकिन ये हर दिन नए-नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है।अब ये अजय की फिल्म सिंघम रिटर्न्स के 140.6 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को मात देने से इंचभर दूर है।इसी के साथ ये फिल्म अभिनेता के करियर की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी और फिर इसका लक्ष्य 150 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा।17 मई यानी शनिवार को सिनेमाघरों में टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 8 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।न सिर्फ टॉम क्रूज, बल्कि मिशन इम्पॉसिबल फ्रैंचाइजी की दीवानगी भी भारत में खूब है।इसे लेकर बॉलीवुड गलियारों में भी जबरदस्त माहौल बना हुआ है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है ये भारत में 20 करोड़ से ज्याद की ओपनिंग ले सकती है।अब देखना होगा कि रेड 2, मिशन इम्पॉसिबल के आगे कैसा प्रदर्शन कर पाती है।रेड 2 के निर्देशन की कमान राज कुमार गुप्ता ने संभाली है, वहीं भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं। जहां फिल्म के विलेन रितेश देशमुख हैं, वहीं वाणी कपूर इसमें अजय की पत्नी के किरदार में हैं।फिल्म में रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।रेड 2 साल 2018 में आई रेड का सीक्वल है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment