बोमन ईरानी की फिल्म द मेहता बॉयज का ट्रेलर जारी, पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित है फिल्म

  • 01-Feb-25 12:00 AM

बोमन ईरानी और अविनाश तिवारी की फिल्म द मेहता बॉयज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर दिल छू लेने वाली और इमोशनल कहानी की झलक देता है. ट्रेलर देखकर लगता है कि फैमिली स्ट्रगल से भरपूर फिल्म पिता-बेटे के रिश्ते की सच्ची भावनाओं को बखूबी दर्शाने वाली है, जो गलतफहमियों और अनकही भावनाओं से जूझ रहा है.परिवार के स्ट्रगल, समझौते और दूसरे मौके देने की कहानी दिखाती फिल्म द मेहता बॉयज 7 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी. फिल्म में बोमन ईरानी, अविनाश तिवारी और श्रेया चौधरी लीड रोल में हैं. बोमन ईरान ने फिल्म में अहम भूमिका निभाने के साथ-साथ इसे लिखा है, साथ ही फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है.द मेहता बॉयज को लेकर बोमन ईरानी ने कहा- मेरे लिए, द मेहता बॉयज एक बेहद पर्सनल जर्नी है. बाप-बेटे के बीच का रिश्ता सबसे मुश्किल और इमोशनल रिश्तों में से एक है. इस फिल्म के साथ, मैं ये दिखाना चाहता था कि दो ऐसे लोगों के बीच का बंधन, जो एक-दूसरे की बहुत परवाह करते हैं, कैसे समय, गलतफहमियों और अनसुलझे मुद्दों से परखा जा सकता है. ये एक ऐसी कहानी है जो सालों से मेरे साथ रही है और मैं इसे भारत और दुनिया भर के दर्शकों के साथ प्राइम वीडियो पर शेयर करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं. मैं पूरी कास्ट का तहे दिल से आभारी हूं, जिन्होंने अपने किरदारों को इतनी गहराई और सच्चाई के साथ निभाया.एक्टर अविनाश तिवारी ने फिल्म में बोमन ईरानी के बेटे अमय की भूमिका निभाई है. उन्होंने अपने रोल को लेकर कहा- अमय का किरदार मुश्किलों से भरा हुआ है, जो पारिवारिक निष्ठा और नाराजगी के बीच उलझा हुआ है. कुछ हालात उसे अपने पिता के साथ एक टकराव में ले जाते हैं, जो उसके नजरिए को बदल देते हैं. इस जर्नी को दिखाना मेरे लिए चुनौती से भरा और संतोषजनक दोनों था. मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी फिल्म का हिस्सा हूं, जो परिवार के बंधन और सुलह जैसे विषयों को इतने जिंदादिल तरीके से पेश करती है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment