
ब्रिटिश एफ-35 लड़ाकू विमान की तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग
- 15-Jun-25 08:04 AM
- 0
- 0
तिरुवनंतपुरम,15 जून (आरएनएस)। ब्रिटिश एफ-35बी लाइटनिंग 2 लड़ाकू विमान को पायलट को शनिवार देर रात केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।
दरअसल, हिंद महासागर के ऊपर उड़ान भरते समय कथित तौर पर विमान का ईंधन कम हो गया था।
ऐसे में पायलट ने तिरुवनंतपुरम एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से आपाल लैंडिंग की अनुमति मांगी और रात करीब साढ़े 9 बजे उसकी सुरक्षित लैंडिंग हो गई। इस संबंध में सरकार को भी अवगत करा दिया गया है।
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि एफ-35बी विमान के पायलट ने रात करीब 9:15 बजे ईंधन कम होने की सूचना देकर आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी थी। इसके बाद हवाई अड्डे पर सुचारू और सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए आपातकाल की घोषणा की गई और रात साढ़े 9 बजे विमान ने सफल लैंडिंग कर ली।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार के अधिकारियों से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद विमान में ईंधन भरने का काम शुरू किया जाएगा।
5वीं पीढ़ी का यह स्टील्थ लड़ाकू विमान ब्रिटेन के एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है, जो वर्तमान में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कार्यरत है और हाल में भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त समुद्री अभ्यास पूरा किया था।
यह वर्तमान में सबसे उन्नत बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान प्लेटफार्मों में से एक है। इसकी स्टील्थ क्षमताएं, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली और डाटा-शेयरिंग बुनियादी ढांचा अमेरिका, ब्रिटेन और इजरायल की आधुनिक हवाई रणनीति के लिए केंद्रीय है।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...