बड़ी खबर : तालाब में डूबने से तीन मासूमों की मौत, दिवाली के खुशियों के बीच गांव में पसरा मातम

  • 22-Oct-25 01:35 AM

बीजापुर 22 Oct, (rns) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस घटना ने गांव में दिवाली के खुशियों के बीच मातम का माहौल बना दिया है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे तालाब में नहाने गए थे तभी यह हादसा हुआ। यह घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के हिरौली पारा गांव की है।









मिली जानकारी के अनुसार, एक ही गांव तीनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे, तभी वे गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय लोग जब तक मदद के लिए पहुंचे, तब तक बच्चों की जान नहीं बचाई जा सकी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है। गांव में घटना के बाद मातम का माहौल है। स्थानीय लोग और परिजन इस दुःखद घटना से स्तब्ध हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment