
भक्ति जागरण का आयोजन हुआ जिसका उद्धघाटन राकेश सिंह ने किया
- 14-Oct-24 01:15 AM
- 0
- 0
सोनपुर , 14 अक्टूबर (आरएनएस)।दरियापुर प्रखंड के दरिहारा भुवाल मे नवरात्री के शुभ अवसर पर विजय दशमी के दिन हुआ भक्ति जागरण का आयोजन हुआ जिसका उद्धघाटन भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने फीता काटकर किया इस अवसर पर साथ दरिहारा मे रत्नेश सिंह राजू सिंह अजीत सिंह विकास सिंह दुर्गा सिंह रामू साह बद्री सिंह टोनू सिंह सिट्टू सिंह आनंद कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे इस अवसर पर राकेश सिंह ने कहा क़ी भक्ति जागरण से लोगो मे पूजा के प्रति लोगो मे आस्था बढ़ती है और माता क़ी आराधना से गाँव समाज का कल्याण होता है और लोग खुशहाल रहते है और यह पर्व साल मे एक बार आता है जिससे सभी समाज के लोग एक साथ मिलकर कर पूजा करते है और परसा प्रखंड के बनकेरवा मे भी विजयदशमी के दिन संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पूजा समिति द्वारा किया गया जिसका उद्धघाटन प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने फीता काटकर किया इस अवसर पर भाजपा नेता संतोष शर्मा पूजा समिति अध्यक्ष अभय सिंह सचिव मोनू सिंह शिक्षक राजकुमार शर्मा मुन्ना साह अधिवक्ता श्याम किशोर मिश्रा बबन मिश्रा विक्रम साह विजय सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...