भगवान हनुमान के आशीर्वाद से महाकाली की शूटिंग शुरू, प्रशांत ने शेयर की पूजा सेरेमनी की तस्वीरें

  • 21-May-25 12:00 AM

प्रशांत वर्मा की आगामी बहुप्रतिक्षित फिल्म महाकाली की आखिराकर शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग पूजा सेरेमनी के साथ शुरू हुई, जिसकी तस्वीरें प्रशांत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखकर प्रशंसक फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।प्रशांत वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म महाकाली को लेकर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है - जो कि एक गड़ासा की तस्वीर है। दरअसल, गड़ासा शब्द का अर्थ गदा या मेस होता है। यह हनुमान जी का एक प्रतीकात्मक हथियार है, जो उनकी शक्ति, साहस और बाधाओं को दूर करने की क्षमता का प्रतीक है। इसे हिन्दू धर्म में एक पवित्र प्रतीक माना जाता है, जो शक्ति, भक्ति और रक्षा का प्रतीक है। इस तस्वीर के ऊपर लिखा है - पहली ताली गुंजती है। इस फिल्म को पीवीसीयू के तहत बनाया जाएगा। फिल्म के निर्माता रिवाज रमेश दुग्गल हैं। प्रशांत वर्मा की इस फिल्म को अपर्णा कोलूरू निर्देशित करेंगी। वहीं दूसरी तस्वीर राम भक्त हनुमान की है। हनुमान की तस्वीर के सामने महाकाली फिल्म का क्लैपबोर्ड रखा दिखाई दे रहा है।प्रशांत ने फिल्म को लेकर इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, महाकाली की शूटिंग आज पूजा समारोह के साथ शुरू हुई। फिल्म महाकाली - देवी काली का एक अवतार, जो बुराई का सबसे भयंकर संहारक हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment