
भरतपुर में चंबल पाइपलाइन डालने के दौरान मिट्टी में दबे 12 लोग, एक ही परिवार के 3 की दर्दनाक मौत
- 29-Jun-25 12:18 PM
- 0
- 0
भरतपुर ,29 जून(आरएनएस)। भरतपुर जिले के गहनौली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हो गया, जब चंबल प्रोजेक्ट के तहत पाइप लाइन डालने के दौरान मिट्टी ढहने से एक ही परिवार के 12 लोग मलबे में दब गए। हादसे में दो महिलाओं और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोगों को ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से बाहर निकाला गया है। बाकी लोगों की तलाश और बचाव कार्य अब भी जारी है।यह हादसा रूपवास के समीप जग्गी का नगला गांव में सुबह करीब 8:30 बजे हुआ, जहां चंबल परियोजना के तहत पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। फतेहपुर सीकरी (उत्तर प्रदेश) के उत्तु सांवरा गांव के निवासी 10 से 12 लोग पास ही निकाली जा रही पीली मिट्टी को भरने के लिए पहुंचे थे। तभी अचानक खुदाई के दौरान करीब 10-12 फीट गहरे गड्ढे की मिट्टी ढह गई और सभी लोग उसमें दब गए।
घटना की सूचना मिलते ही गहनौली थाना प्रभारी विजय सिंह समेत पुलिस व जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर फावड़े और जेसीबी मशीन की मदद से राहत कार्य शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद अब तक 7 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें कुछ घायल हैं और उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मृतकों की पहचान 24 वर्षीय अनुकूल पुत्र विजेंद्र सिंह, 45 वर्षीय विमला पत्नी श्रीपति, और 55 वर्षीय विनोद पत्नी मुंशीलाल के रूप में हुई है। ये तीनों उत्तु सांवरा फतेहपुर सीकरी के ही निवासी हैं और आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। शवों को भरतपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर खुदाई चल रही थी, वहां कोई सुरक्षा उपाय नहीं थे और मिट्टी का ढेर भी असंतुलित तरीके से जमा किया गया था। बारिश के बाद मिट्टी और अधिक ढीली हो गई थी, जिससे वह अचानक ढह गई।
घटनास्थल पर हालात बेहद भावुक हैं। एक ही परिवार के कई लोग अचानक मौत के मुंह में समा गए, जिससे गांव में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मुआवजे और प्रोजेक्ट कार्य में सुरक्षा मानकों को लागू करने की मांग की है।
प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य जारी है और हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। यह दुर्घटना एक बार फिर उन खतरों की ओर इशारा करती है, जो विकास कार्यों की लापरवाही के चलते आम लोगों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...