भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह ने संजय झा को परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी स्थायी संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त होने पर दी बधाई

  • 08-Oct-25 02:53 AM

पटना ,08 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा नेता और प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने जदूयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी स्थायी संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने बाबा हरिहरनाथ का प्रतीक चिन्ह देकर और प्रसाद खिलाकर संजय झा को सम्मानित किया। राकेश कुमार सिंह ने कहा कि संजय झा पिछले कार्यकाल की भांति इस कार्यकाल में भी अपने महत्वपूर्ण दायित्व को राष्ट्र की सेवा और विकास के लिए सार्थक, रचनात्मक और अधिक उत्पादक बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि संजय झा के कार्य की चर्चा हमेशा होती रहती है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वे इस महत्वपूर्ण भूमिका में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। राकेश कुमार सिंह ने संजय झा की नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है और वे इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment