भाजपा नेता राकेश सिंह ने बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंच राहत सामग्री पहुंचाई

  • 03-Oct-24 12:06 PM

बालिगाँव पंचायत के बहलोलपुर दियारा मे 250 पीड़ितों परिवारों के बीच चुरा मीठा और बिस्किट वितरण करवाया

सोनपुर , 03 अक्टूबर (आरएनएस)। परसा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह ने जायजा लिया और बालिगाँव पंचायत के बहलोलपुर दियारा मे जाकर पीड़ित परिवार के बीच चुरा मीठा और बिस्किट का लगभग 250 परिवारों के बीच वितरण किया गया और भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने अधिकारी से भी बात कर लोगो को उचित लाभ पहुंचाने और मदद करने की बात कही और कहा की यह प्रेरणा हमें  सांसद राजीव प्रताप रूडी  मिली और रूडी  भी बाढ़ छेत्र मे हर संभव मदद पहुंचे इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है अधिकारी से बात कर पल पल की रिपोर्ट लें रहे है की सभी बाढ़ पीड़ितो को सहायता मिले इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अजय नाथ पूरी महामंत्री संतोष शर्मा आईटी सेल मोनू सिंह भाजपा नेता गया सिंह चंदन सिंह बच्चा सिंह पप्पू गुप्ता सुमंत तिवारी धूमल सिंह विक्रम साह वार्ड तिरभुवन मांझी सामाजिक कार्यकर्त्ता तीरलोकी साह बच्चा मांझी आफताब आलम बच्ची देवी मोहन हज़रा पर्मिला देवी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे और कहा की यह समय राजनीतिक करने का नहीं है यह लोगो के इस आपदा की घड़ी मे सहयोग करने का समय है सभी लोगो को सहयोग करना चाहिए कुछ लोग अपने राजीनीतिक चमकाने मे लगे हुए है और कहा की महागठबंधन की लोग मुख्यमंत्री जी के योजना का ही लोगो को लाभ दिला कर खुद अपना क्रेडिट लें रहे है ऐसे कार्य से बचना होगा और केवल हवा बाजी से काम नहीं होगा लोगो को अपने स्तर से भी सहयोग करना चाहिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment