
भाजपा नेता राकेश सिंह ने सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में दुर्गा पूजा में की शिरकत
- 01-Oct-25 01:57 AM
- 0
- 0
सोनपुर,01 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा नेता और प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह ने सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित दुर्गा पूजा में सम्मिलित होकर माँ दुर्गा के चरणों में नमन किया। उन्होंने खरीका कसमर, पहलेजा, नवडीहा, नया बाजार, सबलपुर और माँ अम्बिका भवानी में पूजा में भाग लिया और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर राकेश ने ग्रामीणों से मिलकर उनका हालचाल लिया और समाज की एकजुटता और क्षेत्र की प्रगति पर चर्चा की। स्थानीय लोगों का उत्साह और आस्था देखकर मन गर्व और खुशी से भर गया । सबलपुर नया बाजार में भाजपा नेता राकेश सिंह ने मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा से मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भाजपा नेता अविनाश शर्मा, पियूष कुमार और अन्य लोग उपस्थित थे।भाजपा नेता राकेश सिंह ने कामना की कि माँ दुर्गा हम सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें। इस पावन अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर माँ दुर्गा की पूजा में भाग लिया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...