भाजपा ने छत्तीसगढ़ की दूसरी लिस्ट जारी की राजनांदगांव से रमन सिंह लड़ेंगे चुनाव
- 09-Oct-23 11:51 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली , 09 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ की दूसरी लिस्ट जारी की गई जिसमें 64 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का राजनांदगांव से, तो बसना से संपत अग्रवाल को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है । भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों की घोषणा की थी जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ दुर्ग से सांसद विजय बघेल को पाटन से टिकट दिया गया था। छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों को मैदान में उतारने में भाजपा कई तरह के प्रयोग कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब नाम तय किए जा रहे थे तो केंद्रीय नेताओं को प्रत्याशियों की तस्वीर दिखाई गई। उनका पूरा बायोडाटा दिखाया गया। उनकी छवि के बारे में जानकारी दी गई। समाज में उनका कितना असर है, इस बारे में भी बताया गया। भारतीय जनता पार्टी ने 5 सीटों की अभी घोषणा नहीं की है जिसको लेकर पार्टी में मंथन चल रही है। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कदम रख रही है और ऐसा माना जा रहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सबसे ज्यादा मजबूत और सरकार बनाने में प्रबल दावेदार के रूप में है।
Related Articles
Comments
- No Comments...