भाजपा सरकार में किसान ठगा और उपेक्षित: अखिलेश यादव

  • 06-Oct-25 01:28 AM

लखनऊ 06 Oct, :(आरएनएस )/-  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में किसान पूरी तरह उपेक्षा और शोषण का शिकार है। भाजपा के सत्ता में आने के बाद से न तो किसानों को समय से खाद और बीज उपलब्ध कराया जा रहा है, और न ही उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिल पा रहा है। बढ़ती महंगाई के कारण खेती की लागत दोगुनी हो गई है, लेकिन किसानों की फसलों का दाम लगातार घट रहा है।अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को धान और अन्य फसलों के लिए डीएपी, यूरिया जैसी जरूरी खाद समय पर उपलब्ध नहीं करा पाई। किसानों को खाद के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ा, कई स्थानों पर लाठीचार्ज हुए, किसानों की तबीयत बिगड़ी और कुछ की तो जान तक चली गई, परंतु संवेदनहीन भाजपा सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि अब जब किसानों को गेहूं, आलू, चना, मटर जैसी रबी फसलों के लिए खाद की आवश्यकता है, तब भी सरकार की कोई तैयारी नहीं है।पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में कालाबाजारी और मुनाफाखोरी चरम पर है। खाद की किल्लत और कालाबाजारी के चलते किसान परेशान है जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मेहनत से फसल पैदा करता है लेकिन भाजपा सरकार में उसका लागत मूल्य भी वसूल नहीं हो पाता। आलू, गन्ना, धान और गेहूं के किसानों को न तो समर्थन मूल्य मिल रहा है, न बकाया भुगतान।अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों से झूठे वादे किए और “आय दोगुनी” करने का दावा सिर्फ जुमला साबित हुआ। गन्ना मूल्य को लेकर सरकार लगातार चुप्पी साधे हुए है और आलू किसान भारी नुकसान झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार में बिचौलियों का राज चल रहा है — बिचौलिए मुनाफा कमा रहे हैं, जबकि किसान अपनी ही जमीन पर ठगा और असहाय महसूस कर रहा है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब-जब भाजपा सत्ता में आती है, किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच जाता है। पूरे प्रदेश में किसानों की जमीनें और फसलें लूटी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के रवैये से किसान निराश, दुखी और अपमानित है, लेकिन आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश का किसान भाजपा को सत्ता से हटाकर अपने साथ हुए धोखे और अपमान का बदला जरूर लेगा।

------------------------------------------------------




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment