भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक ठोक रचा इतिहास, तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड्स

  • 04-Jul-25 08:54 AM

बर्मिंघम,04 जुलाई। भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है.भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के दूसरे सेशन में कप्तान शुभमन गिल ने जोश टंग के 122 वें ओवर की पांचवी पर सिंगल लेकर अपना दोहरा शतक पूरा किया. ये गिल का टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक है. इसके साथ ही गिल ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं और कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है.
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 199 बॉल में 11 चौकों की मदद से मैच के पहले दिन अपना शतक लगाया था. उन्होंने पहले दिन के खेल के अंत तक 226 बॉल में 12 चौकों की सहायता से 114 रन बना लिए थे. आज मैच के दूसरे दिन गिल ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे सेशन में 311 बॉल का सामना करते हुए 21 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपने 200 रन पूरे कर दोहरा शतक ठोक दिया. इस मैच में गिल ने 387 बॉल में 30 चौके और 3 छक्कों की मदद से 269 रनों की पारी खेली. भारत अब तक पहली पारी में 9 विकेट खोकर 148 ओवर में 581 रन बना चुका है.
गिल ने इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. उन्होंने 1990 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में मोहम्मद अजहरुद्दीन के 179 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. विराट कोहली 2018 में बर्मिंघम में 149 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इसके साथ ही गिल इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशिया के भी पहले कप्तान बन गए हैं.
शुभमन गिल अब इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में भारत के लिए सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 1979 में ओवल में सुनील गावस्कर के 221 रन को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने सुनील गावस्कर के साथ-साथ राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. वो इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं.
भारत के लिए टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले शुभमन गिल चौथे प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा, सचिन तेदुलकर, वीरेंद्र सहवाग के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment