भारतीय क्रिकेट में गिल-पंत युग का शुभ-आरंभ, लीड्स टेस्ट के पहले दिन बैकफुट पर इंग्लैंड

  • 21-Jun-25 09:19 AM

हेडिंग्ले (लीड्स),21 जून। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के लिए खेला जा रहा 5 मैचों की सीरीज का पहले टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय क्रिकेट टीम के नाम रहा. टॉस को छोड़कर इंग्लैंड के पक्ष में कुछ नहीं गया. ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़े.
नतीजतन, जब पहले दिन का खेल समाप्त हुआ तो भारतीय टीम का स्कोर 85 ओवर में 3 विकेट पर 359 रन था. कप्तान गिल 175 गेंदों पर 127 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि उपकप्तान ऋषभ पंत 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 65 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिन के पहले सत्र में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (42) और जायसवाल ने इंग्लैंड के आक्रमण का सामना किया और पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. 39 साल बाद लीड्स में भारतीय सलामी जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी की. इंग्लैंड के गेंदबाजों स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग और क्रिस वोक्स ने राहुल और जायसवाल को फुल लेंथ गेंदबाजी की, जिससे कुछ आसान रन बने.
दिन के दूसरे सत्र में बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 144 गेंदों पर 16 चौके और 1 छक्का लगाकर अपना 5वां टेस्ट शतक पूरा किया. वे टी ब्रेक के बाद 101 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने यशस्वी और गिल की साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने यशस्वी जायसवाल को आउट किया. हालांकि, इससे पहले दोनों ने 128 रनों की साझेदारी निभाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया.
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने दिन के आखिरी सत्र में अपना शतक पूरा किया. बतौर टेस्ट कप्तान गिल का यह पहला मैच है. इसके साथ ही वे कप्तानी डेब्यू पर टेस्ट शतक लगाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
इसके साथ ही यह सिर्फ तीसरा मौका है जब किसी टेस्ट मैच के पहले दिन 2 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक जड़ा हो. इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों ने 2001 में दक्षिण अफ्रीका और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.
भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन फिर हाथ खोलने शुरू कर दिए. उन्होंने 81वें ओवर में 91 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. पंत और गिल ने 198 गेंदों में 138 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई और भारत के स्कोर को पहले दिन स्टंप्स तक (359/3) तक पहुंचा दिया.
अब टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को भारतीय फैंस को उम्मीद है कि उनकी फेवरेट टीम दूसरे दिन इस स्कोर को 500+ स्कोर तक पहुचाए. उम्मीद यह भी है कि उपकप्तान ऋषभ पंत भी आज अपना शतक पूरा करेंगे. जिस तरह से भारतीय युवा ब्रिगेड ने पहले दिन बल्लेबाजी की है, उससे साफ हो गया है कि वह इंग्लैंड में सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरा है.
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment