भारतीय नागरिक लेबनान छोड़ें; युद्ध की आशंका के बीच भारत ने जारी की एडवाइजरी

  • 26-Sep-24 11:47 AM

बेरूत ,26 सितंबर। इजरायल और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष जोरों पर है। इसी बीच भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर है। जानकारी है कि भारत ने अपने नागरिकों को लेबनान छोडऩे की सलाह दी है। साथ ही भारतीयों को लेबनान की यात्रा नहीं करने के लिए कहा गया है। अटकलें हैं कि इजरायल जल्द ही लेबनान पर आक्रमण की तैयारी कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक बेरूत में भारतीय दूतावास की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, 'लेबनान में पहले से मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को लेबनान छोडऩे की सलाह दी जाती है।Ó आगे कहा गया, 'जो किसी वजह से वहां रुके हुए हैं, उन्हें गंभीर सतर्कता बरतने, गतिविधियों को सीमित करने और बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की हिदायत दी जाती है।Ó दूतावास की तरफ से ईमेल आईडी- ष्शठ्ठह्य.ड्ढद्गद्बह्म्ह्वह्लञ्चद्वद्गड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ और आपातकाल के लिए नंबर +96176860128 भी जारी किया गया है।
बेरूत में भारतीय दूतावास की वेबसाइट मुताबिक, मुल्क में करीब 4 हजार भारतीय रहते हैं। इससे पहले 1 अगस्त को भी भारतीय दूतावास ने नागरिकों को लेबनान छोडऩे के लिए कहा था। दरअसल, तब हमास और हिजबुल्ला के नेताओं की मौत को लेकर क्षेत्र में तनाव बना हुआ था।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment