भारतीय वायुसेना की ताकत में होगा इजाफा, लड़ाकू विमान तेजस और हेलिकॉप्टर प्रचंड खरीदने को मिली मंजूरी

  • 30-Nov-23 01:16 AM

नई दिल्ली ,30 नवंबर (आरएनएस)। डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल ने इंडियन एयरफोर्स के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपए की खरीद को मंजूरी दे दी। इसके तहत 97 हल्के लड़ाकू विमान तेजस, 150 हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर प्रचंड खरीदे जाएंगे। इसके अलावा एसयू-30 लड़ाकू विमान के अपग्रेडेशन प्रोग्राम को भी मंजूरी दी गई है।
दोनों फाइटर विमान स्वदेशी हैं। कुछ और रक्षा सौदों को भी मंज़ूरी दी गई है। तेजस मार्क 1-ए लड़ाकू विमानों को भारतीय वायु सेना के लिए और हेलिकॉप्टरों को वायु सेना और थल सेना के लिए हासिल किया जा रहा है। परिषद ने अतिरिक्त सौदों को भी मंजूरी दे दी है, इनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग दो लाख करोड़ रुपये है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment