
भारतीय शेयर बाजार में तबाही : 3000 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में भी 1000 से ज्यादा अंको की गिरावट
- 07-Apr-25 08:19 AM
- 0
- 0
मुंबई ,07 अपै्रल। एशियाई शेयर बाजारों में तगड़ी गिरावट का असर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा और खुलने के साथ ही दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी बिखर गए। आज सुबह मार्केट ओपन हुआ तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला स्द्गठ्ठह्यद्ग& 3000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ ओपन हुआ, तो वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी हृद्बद्घह्ल4 ने भी 1000 अंक से ज्यादा फिसलकर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स से लेकर मझगांव डॉक तक के शेयर में तगड़ी गिरावट आई।
शेयर मार्केट में कारोबार शुरू होने पर क्चस्श्व स्द्गठ्ठह्यद्ग& अपने पिछले बंद 75,364.69 की तुलना में बुरी तरह फिसलकर 71,449 के लेवल पर खुला, तो वहीं हृस्श्व हृद्बद्घह्ल4 ने अपने पिछले बंद 22,904 की तुलना में गिरकर 21758 पर कारोबार की शुरुआत की। इसके बाद दोनों इंडेक्स कुछ ही देर में और फिसलते चले गए निफ्टी-50 जहां 1000 अंक टूटकर 21,743 पर आ गया, तो सेंसेक्स 71,425 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया। वहीं एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 6त्न, कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 4.50त्न, चीन का शंघाई इंडेक्स 6.50त्न नीचे है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 10त्न नीचे है। ट्रंप टैरिफ के कारण ये बाजारों में काफी हलचल देखने को मिल रही है वहीं शुक्रवार को अमेरिका के खुद का बाजार भी बहुत बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। ट्रंप के टैरिफ से जहां दुनिया भर की मार्केट का बुरा हाल है वहीं अब वैश्विक मंदी का भी खतरा बढ़ गया है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...