
भारतीय सिनेमा में पहली बारज् एक सीए की जिंदगी पर बनी फिल्म वेल डन सीए साहब, 27 जून को होगी रिलीज़
- 22-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भारतीय सिनेमा के 100 वर्षों के इतिहास में पहली बार कोई फिल्म एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की जिंदगी पर आधारित है। न कोई बड़ा सुपरस्टार, न करोड़ों की मार्केटिंग फिर भी यह फिल्म चर्चा में है। जुनून और ईमानदारी के साथ बनी यह फिल्म है वेल डन सीए साहबÓ, जो 27 जून, 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।यह फिल्म सिर्फ एक और कंटेंट वाली फिल्म नहीं है, बल्कि उन लाखों युवाओं को श्रद्धांजलि है जो दिन-रात सीए बनने की कठिन जंग लड़ते हैं। परीक्षा के दबाव, पारिवारिक अपेक्षाएं और आत्म-संदेह की लड़ाई इस फिल्म में हर एक भावना को सजीव किया गया है।इस फिल्म को लिखा और प्रोड्यूस किया है एक वास्तविक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने—सीए आदित्य त्रिवेदी ने। जब बाकी सीए टैक्स और बैलेंस शीट में उलझे रहते हैं, तब आदित्य ने अपने अनुभवों को कहानी में ढालकर कथाÓ बना दी। निर्देशन और एडिटिंग की कमान संभाली है सर्वेश कुमार सिंह ने।गोपाल दत्त -जो अपने सहज अभिनय से हर किरदार में जान डालते हैंसयानदीप सेनगुप्ता, निश्मा सोनी, ज्योति कपूर, गौरव पासवाला, हर किरदार इतना सटीक है, जैसे टीडीएस रिटर्न में पैन नंबर फिट हो जाए!फिल्म के संगीतकार हैं संचित बलहारा, जो बाजीराव मस्तानी जैसे प्रोजेक्ट्स से पहचान बना चुके हैं।साउंड डिजाइन की जिम्मेदारी संभाली है समीरन दास ने जो पठान जैसी बड़ी फिल्मों में भी धमाल मचा चुके हैं। वेल डन सीए साहबÓ की शूटिंग दिल से और दिल के आसपास हुई है मतलब लोकेशंस में वही रॉ, देसी टच है जो इसे ज़मीन से जोड़ता है। फिल्म को फिगर्स एंड फ्रेम्स एलएलपी ने प्रोड्यूस किया है, और इसमें इंडी प्रोडक्शंस का खास सहयोग रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...