भारत-अफगानिस्तान की दोस्ती पाक को नहीं आ रहा रास, आसिफ बोले- -1काबुल दिल्ली की कठपुतली

  • 29-Oct-25 09:57 AM

इस्लामाबाद ,29 अक्टूबर । पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर भारत और अफगानिस्तान पर आरोपों की झड़ी लगा दी है। आसिफ ने कहा कि अफगानिस्तान भारत की कठपुतली बन गया है और दिल्ली के इशारे पर पाकिस्तान में आतंक फैला रहा है। 'आज शहजेब खानजादा के साथÓ में बातचीत के दौरान आसिफ ने चेतावनी दी कि अगर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर हमला करने की कोशिश की, तो उसका जवाब 50 गुना ताकत से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत अपनी पश्चिमी सीमा पर मिली हार का बदला काबुल के जरिए ले रहा है।
भारत पर शांति वार्ता तोडऩे का आरोप
इस्तांबुल में पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच हाल ही में हुई शांति वार्ता अचानक टूट गई। आसिफ ने इसका ठीकरा भारत पर फोड़ते हुए कहा कि जब भी समझौता नजदीक आता, काबुल को दिल्ली से फोन आता और वार्ता रुक जाती। उन्होंने कहा, हम लगभग समझौते पर पहुंच चुके थे, लेकिन काबुल को फोन आने के बाद वे पीछे हट गए।
आसिफ ने यह भी स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने अमेरिका को अपने क्षेत्र में ड्रोन ऑपरेशन की अनुमति दी है। उनके अनुसार, यही मुद्दा वार्ता टूटने का कारण बना क्योंकि अफगान पक्ष ने इस पर कड़ा विरोध जताया था। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि पिछले चार वर्षों से अफगानिस्तान आतंकवादियों का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी, अगर अफगानिस्तान ने इस्लामाबाद की तरफ आंख उठाकर देखा भी, तो हम उसकी आंखें निकाल लेंगे।
आसिफ ने काबुल और दिल्ली दोनों पर आतंक का खेल खेलने का आरोप लगाया और कहा कि भारत द्वारा संचालित 'ऑपरेशन सिंदूरÓ के बाद पाकिस्तान को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। आसिफ ने आगे कहा कि अफगानिस्तान की सरकार में ऐसे लोग हैं जो भारत जाकर मंदिरों में मत्था टेकते हैं। उन्होंने भारत पर अफगानिस्तान के जरिए प्रॉक्सी वॉर छेडऩे का आरोप लगाया।
इस्तांबुल में 25 अक्टूबर को हुई वार्ता का दूसरा दौर कतर और तुर्किए की मध्यस्थता के बावजूद विफल रहा। आसिफ ने चेताया कि अगर वार्ता असफल रही तो खुला युद्ध छिड़ सकता है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के लिए काबुल जिम्मेदार है और दिल्ली इसका सूत्रधार है। पाकिस्तान किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment