भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट हुआ ड्रॉ

  • 28-Jul-25 08:58 AM

0-गिल, सुंदर और जडेजा ने शतक जड़कर पलटी बाजी
मैनचेस्टर,28 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है. इसके साथ ही सीरीज में भारत 2-1 से पीछे हैं. अब इस सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा, जिसको जीतकर टीम इंडिया सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी.
भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाए और भारत पर 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाए. पांचवें दिन के अंतिम सेशन में मैच का नतीजा न आते देख इंग्लैंड और इंडिया ने आपसी सहमति से हाथ मिलकर मैच को बराबरी पर समाप्त करने का फैसला किया.
भारत के लिए इस मैच को ड्रॉ करने में शुभमन गिल और केएल राहुल ने अहम भूमिका निभाई. (0-2) विकेट गंवाने के बाद राहुल और गिल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की. राहुल 90 रन बनाकर स्टोक्स की बॉल पर 71वें पवेलियन लौटे तो वहीं, शुभमन गिल ने 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और वो 83वें ओवर में आर्चर ने पवेलियन भेजा.
इसके बाद भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन खेल का परिचय दिया और दोनों ने शतकीय पारियां खेली. सुंदर ने 206 बॉल में 9 चौके और 1 छक्के के साथ 101 रनों की शतकीय पारी खेली. ये सुंदर के करियर का पहला टेस्ट शतक है. जडेजा ने 185 बॉल में 13 चौके और 1 छक्के के साथ 107 रनों की पारी खेली ये उनके टेस्ट करियर का 5वां शतक है.
इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 में रन बनाए. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बल्ले के साथ जो रूट ने 248 बॉल में 14 चौकों की मदद से 150 रनों की पारी खेली. बेन स्टोक्स ने 198 बॉल 11 चौकों और 3 छक्कों के साथ 141 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा जैक क्रॉली ने 84, बेन डकेट ने 94, ओली पोप ने 71 और ब्रायडन कार्स ने 47 रनों की पारी खेली. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट हासिल किए.
टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 58, साई सुदर्शन ने 61, ऋषभ पंत ने 54 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने 46 और शार्दुल ठाकुर ने 41 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट हासिल किए.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment