भारत इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज

  • 10-Jul-25 08:46 AM

नई दिल्ली,10 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार, 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने वाली है. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बड़ी चाल चली है, जिससे टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है.
लॉर्ड्स की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में पिच पर हरी घास रहने की उम्मीद है, जिससे गेंदबाजों को मदद मिलने वाली है. ऐसे में इस मैदान पर भारतीय टीम के आंकड़े निराशाजनक हैं, वो टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकता है.
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के आंकड़े निराश करने वाले हैं. भारत ने इस मैदान पर कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उसने सिर्फ 3 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि उसे 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर इंडियन क्रिकेट टीम सिर्फ 4 मैच ड्रॉ कर पाई है. ऐसे में ये आंकड़े भारतीय क्रिकेट टीम और उनके फैंस के लिए डराने वाले हैं.
लॉर्ड्स पर इंग्लैंड के धमाकेदार हैं. इंग्लैंड ने अपने घरेलू क्रिकेट ग्राउंड पर कुल 145 टेस्ट मैच खेले हैं. उसने यहां पर 59 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड को 35 मैचों में हार मिली. इस मैदान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम 51 मैच ड्रॉ कर पाई है. ऐसे में ये आंकड़े इंग्लैंड क्रिकेट टीम और उनके फैंस के लिए चेहरे पर खुशी ला देने वाले हैं.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी दो मैचों की सामाप्ति के बाद 1-1 की बराबरी पर मौजूद है. सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में 5 विकेट से जीता था. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भारत ने एजबेस्टन में 336 से जीता था. अब लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर दोनों टीमें सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाना चाहेंगी.
भारत की संभावित प्लेइंग-11 : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान),जेमी स्मिथ (विकेटकीपर, क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्से, जोफ्ऱा आर्चर, शोएब बशीर.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment