
भारत की सुपर 4 में धमाकेदार जीत, मलेशिया को 4-1 से हराया
- 05-Sep-25 08:49 AM
- 0
- 0
नालंदा,05 सितंबर। राजगीर में आयोजित हीरो एशिया कप हॉकी 2025 के सुपर 4 मुकाबले में मलेशिया ने भारत के खिलाफ मैच की शुरुआत में बढ़त बना ली थी. पहले क्वार्टर में ही शफीक हसन ने सिर्फ 1 मिनट 1 सेकंड पर गोल कर भारत को दबाव में ला दिया.
गोल खाने के बाद भारतीय खिलाडिय़ों ने आक्रामक तेवर दिखाए. 15 मिनट 53 सेकंड में मनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर से गोल कर बराबरी की. इसके बाद 17 मिनट 53 सेकंड में सुखजीत सिंह ने फील्ड गोल कर बढ़त दिलाई.
23वें मिनट में शिलानंद लकड़ा ने पेनाल्टी से तीसरा गोल दागा. तीसरे क्वार्टर में 37 मिनट 14 सेकंड पर विवेक सागर प्रसाद ने चौथा गोल कर भारत को 4-1 से जीत दिलाई.
इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अपने करियर का 250वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला. मैच के बाद उन्होंने कहा कि टीम लगातार सुधार कर रही है और चीन के खिलाफ अगले मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है.
टीम के खिलाड़ी सुमित ने कहा कि कोरिया मैच में जो कमी रह गई थी, उसे आज पूरा किया गया. उन्होंने कहा कि यह जीत टीम के आत्मविश्वास को और मजबूत करेगी.
हरमनप्रीत ने कहा, यह पल मेरे लिए बेहद खास और भावुक है. ओलंपिक पदक जीतने और बेटी के सामने खेलने का अनुभव मेरे करियर का यादगार हिस्सा रहा है.
हॉकी इंडिया अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने हरमनप्रीत को 250वां मैच खेलने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि देश के लिए गौरव की बात है और वह युवा खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे.
जमुई की जदयू विधायक और अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं. उन्होंने भी भारतीय टीम की जीत पर खुशी जताई.
भारत का अगला सुपर 4 मुकाबला 6 सितंबर को चीन से होगा. कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि टीम मैदान पर पूरी मेहनत के साथ उतरेगी और जीत का सिलसिला जारी रखने की कोशिश करेगी.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...