भारत के दोस्त और ब्रिक्स के इस देश ने ने तोड़ा चीन का भरोसा, बीआरआई से किया किनारा

  • 29-Oct-24 01:16 AM

नई दिल्ली ,29 अक्टूबर । चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव को एक और झटका लगा है। ब्रिक्स देशों के समूह में भारत के बाद अब ब्राजील ने भी इस परियोजना में शामिल होने से इनकार कर दिया है। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के नेतृत्व में देश ने बीआरआई में शामिल न होने का फैसला किया है और इसके बजाय चीन के साथ वैकल्पिक तरीकों से सहयोग करने पर जोर दिया है। ब्राजील के इस फैसले से चीन की बीआरआई परियोजना को बड़ा झटका लगा है। इससे पहले भारत ने भी इस परियोजना का विरोध करते हुए कहा था कि यह कई देशों की संप्रभुता के लिए खतरा है। भारत और ब्राजील दोनों ही ब्रिक्स के संस्थापक सदस्य हैं और आपस में गहरे दोस्त हैं।
बीआरआई चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसका उद्देश्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण में निवेश के साथ चीन के वैश्विक प्रभाव को बढ़ाना है। ब्राजील के अधिकारियों के मुताबिक, देश चीन के साथ संबंधों को मजबूत बनाना चाहता है लेकिन वह किसी भी ऐसे समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेगा जो देश की स्वायत्तता को प्रभावित करे। ब्राजील ने स्पष्ट किया है कि वह चीन की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को बीमा पॉलिसी के रूप में नहीं लेना चाहता।
भारत ने भी बीआरआई परियोजना का विरोध करते हुए कहा है कि यह कई देशों की संप्रभुता के लिए खतरा है। भारत ने विशेष रूप से चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का विरोध किया है, जिसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरना है। ब्राजील और भारत के फैसले से चीन को क्चक्रढ्ढ परियोजना को आगे बढ़ाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, चीन इस परियोजना को लेकर अभी भी आश्वस्त है और वह इसे आगे बढ़ाने के लिए अन्य देशों के साथ काम करना जारी रखेगा।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment