
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट जारी, 8.48 अरब डॉलर आई कमी
- 28-Dec-24 09:18 AM
- 0
- 0
नईदिल्ली, 28 दिसंबर। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले कई महीनों से गिरावट जारी है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फिर से घट गया है. शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने इसके बारे में जानकारी दी. जिसमें कहा गया कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में 8.48 अरब डॉलर कम हो गया. इसके बाद ये घटकर 644.39 अरब डॉलर पर आ गया है. यही नहीं इससे पिछले हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार में 1.99 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई थी और ये तब घटकर छह महीने के निचले स्तर 652.87 अरब डॉलर पर आ गया था.
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले कुछ हफ्तों लगातार घटता जा रहा है. इस गिरावट की वजह रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप के साथ-साथ वैल्यूएशन को भी माना जा रहा है.
हालांकि तीन महीने पहले यानी सितंबर के आखिर में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार ऑलटाइम हाई पर था. तब ये बढ़कर 704.88 अरब अमेरिकी डॉलर के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि शुक्रवार को जारी आंकड़ों में कहा गया कि 20 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख हिस्सा यानी फॉरेन करेंसी ऐसेट्स 6.01 अरब डॉलर घटकर 556.56 अरब डॉलर पर आ गया. वहीं डॉलर के संदर्भ में बताए गए फॉरेन करेंसी ऐसेट्स में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी विदेशी करेंसी में भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
यही नहीं समीक्षाधीन हफ्ते में गोल्ड रिजर्व के मूल्य में भी 2.33 अरब डॉलर की कटौती हुई है और ये गिरकर 65.73 अरब डॉलर पर आ गया है. इसके अलावा विशेष आहरण अधिकार 11.2 करोड़ डॉलर घटकर 17.88 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, इस समीक्षाधीन अवधि में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष- इंटरनेशनल मॉनेट्री फंड के पास भारत का आरक्षित भंडार भी 2.3 करोड़ डॉलर घटकर 4.22 अरब डॉलर पर आ गया है.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...