
भारत को बीच मैच में लगा बड़ा झटका, ऋ षभ पंत चोटिल होकर हुए मैदान से बाहर
- 11-Jul-25 08:48 AM
- 0
- 0
0-धु्रव जुरेल ने संभाले दस्ताने
लॉर्ड्स,11 जुलाई। टीम इंडिया को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन बड़ा झटका लगा है. भारत के लिए हेडिंग्ले और एजबेस्टन में बल्ले से धमाल मचाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए हैं. उनकी चोट कितनी गंभीर है इस पर अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
ऋषभ पंत को उंगली में चोट लगने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ गया. उनकी जगह विकल्प के तौर पर ध्रुव जुरेल को विकेट के पीछे उतारा गया. यह घटना लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर के दौरान हुई, जब जसप्रीत बुमराह की एक गेंद उनके बाएं हाथ की उंगली में लग गई. 27 वर्षीय इस खिलाड़ी को भारतीय टीम के फिजियो ने तुरंत उपचार दिया और इसके बाद वो मैदान बने रहे और खेलते रहे.
ऋषभ पंत दूसरे सत्र के दौरान असहज महसूस करते हुए मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह सबस्टिट्यूट के रूप में विकेटकीपर जुरेल को मैदान पर उतारा गया. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है और अब तक दोनों टेस्ट मैचों में 342 रन बना चुका है. जो इस सीरीज में किसी भी बल्लेबाज का तीसरा सबसे ज्यादा स्कोर है. पंत के बल्ले से शानदार प्रदर्शन में पहले टेस्ट में लगातार दो शतक और दूसरे टेस्ट में एक अर्धशतक शामिल है.
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अब तक इंग्लैंड की टीम 51 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 165 रन बना चुकी है. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शानदार पारी खेली और अर्धशतक पूरा कर लिया है. रूट 57 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...