
भारत ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे, सेना देशों में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
- 09-Jul-25 08:39 AM
- 0
- 0
नईदिल्ली,09 जुलाई। बर्मिंघम के एजबेस्टन में पहली टेस्ट जीत दर्ज करती ही भारत ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. वो एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है. इसके अलावा वहां पहली बार किसी एशियाई टीम 1000 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही. भारत ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 587 और दूसरी पारी 427 रन बनाए थे.
एजबेस्टन टेस्ट जीत के साथ भारतीय टीम ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है और वो ये है कि टीम इंडिया अब सेना देशों यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीम बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिन्होने 148 मैचों में 29 मुकाबले जीते थे. लेकिन अब ये रिकॉर्ड भारत के नाम हो गया है, जिन्होंने 178 टेस्ट मैचों में 30 मुकाबले जीते हैं. तीसरे नंबर श्रीलंका की टीम है जिसने 76 मुकाबले में सिर्फ 9 टेस्ट मैच सेना देशों में जीते है. जबकि बांग्लादेश ने इन चार देशों में 25 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन उन्हें केवल न्यूजीलैंड में एक जीत मिली है. जो उन्होंने 2022 में हासिल की थी.
टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में पहले टेस्ट में हार के बावजूद दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की और सीरीज एक एक से बराबर कर दी. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत 371 रनों को डिफेंड नहीं कर सका, जिसकी वजह से इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर रिकॉर्ड टारगेट चेज करके इतिहास रच दिया. लेकिन एजबेस्टन में खेले गए दूसरे मैच में इंडिया नें इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल टारगेट देकर पहले ही मैच से बाहर कर दिया था और फिर पांचवें दिन मेजबान को 241 रनों पर ऑलआउट करके 336 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई सो लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...