भारत में 300 करोड़ी क्लब पर रूह बाबा की नजर, लगातार पिछड़ रहा बाजीराव सिंघम

  • 28-Nov-24 12:00 AM

बीतते दिन के साथ भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच की टक्कर दिलचस्प होती जा रही है. अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की पहली बार बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होना निस्संदेह चर्चा का सबसे चर्चित विषय है. 1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई दोनों फिल्में दिवाली पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. भूल भुलैया 3 ने दुनियाभर में 400 का आंकड़ा पार कर ली है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रूह बाबा का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. आइए एक नजर डालते हैं इनके 26वें दिन के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर...अनीस बज्मी की निर्देशित भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन 2 साल बाद रूह बाबा के रूप में नजर आए हैं. भूल भुलैया 3 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी जैसे कलाकारों से सजी इस हॉरर-कॉमेडी थ्रीक्वल ने पहले हफ्ते में लगभग 168 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया. जबकि दूसरे और तीसरे हफ्ते में क्रमश: 66.01 करोड़ रुपये और 23.98 करोड़ रुपये कमाए.सैकनिक के अनुसार, भूल भुलैया 3 ने चौथे सोमवार को सबसे कम कमाई की है. वहीं, 26वें दिन कार्तिक स्टारर ने 25वें दिन की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा कमाई की है. चौथे मंगलवार को भुल भुलैया 3 ने 1.10 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह 26 दिनों का कुल नेट कलेक्शन 269.05 करोड़ रुपये हो गए हैं.भूल भुलैया 3 ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बीते सोमवार को कार्तिक आर्यन ने फिल्म के बारे में अपडेट दिया और बताया कि उनकी फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर ली हैं. दुनियाभर में भुल भुलैया 3 ने 408.52 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.रोहित शेट्टी की निर्देशित कॉप यूनिवर्स सिंघम अगेन ने काफी चर्चा के बाद पहले सप्ताह में 186.60 करोड़ रुपये की कमाई की. इस कॉप एक्शन फिल्म ने दूसरे सप्ताह में 54.61 करोड़ रुपये और तीसरे सप्ताह में लगभग 18.44 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि चौथे वीकेंड पर सिंघम अगेन ने लगभग 4.15 करोड़ रुपये कमाए हैं.चौथे सप्ताह के कलेक्शन देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है. यह फिल्म अब दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए संघर्ष कर रही है. चौथे मंगलवार को अजय देवगन स्टारर ने मात्र 60 लाख रुपये कमाए हैं. इस तरह 26 दिनों में सिंघम अगेन का टोटल ग्रॉस कलेक्शन 264.98 करोड़ रुपये हो गया है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment