भारत से पंगा लेकर मालदीव की हालत हुए पतली, राष्ट्रपति की सैलरी 50प्रतिशत कटी, जज और सांसदों के वेतन में भी होगी कटौती

  • 25-Oct-24 12:05 PM

मालदीव ,25 अक्टूबर । भारत से पंगा लेना अब मालदीव के मोहम्मद मुइज्जू को बड़ा महंगा पड़ रहा है। भारत को आंख दिखाने वाले मालदीव की हालत अब पतली हो गई है।। तंगहाली की नौबत यह है कि मोहम्मद मुइज्जू के पास सैलरी देने के भी पैसे नहीं हैं। यही वजह है कि उन्हें अपनी सैलरी भी कम करनी पड़ी है। मालदीव के राष्ट्रपति ने अपनी सैलरी में 50त्न की कटौती का ऐलान किया है।
दरअसल, जब से मालदीव ने भारत से पंगा लिया है, तब से ही उसकी हालत पतली हो चली है। भारत संग विवाद का असर उसके टूरिज्म पर पड़ा है। टूरिज्म मालदीव के लिए पैसे का सबसे बड़ा सोर्स है। पर्यटन के लिहाज से मशहूर मालदीव में कर्ज के संकट को रोकने के लिए सरकार ने कमर कसने का फैसला किया है। इसके तहत सरकारी नौकरियों में सैलरी में कटौती की जाएगी। मोहम्मद मुइज्जू के ऑफिस ने कहा कि राष्ट्रपति मुइज्जू खुद सबसे ज्यादा सैलरी में कटौती करेंगे. ज्यादातर सरकारी नौकरियों में अनिवार्य रूप से 10त्न सैलरी कटौती की जा रही है।
राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की सालाना सैलरी अगले साल से घटाकर 600,000 रुफिया (39,087 डॉलर यानी 32,86,176 रुपए) कर दी जाएगी। अभी मोहम्मद मुइज्जू की सैरली 1.2 मिलियन रुफिया यानी 65,68,233 रुपए है।
रिपोर्ट की मानें तो मुइज्जू सरकार ने अभी तक जजों और सांसदों को सैलरी में कटौती से छूट दी है। मगर मुइज्जू के ऑफिस का कहना है कि वे स्वेछा से सैलरी में कटौती करवा सकते हैं। मालदीव के राष्ट्रपति को उम्मीद है कि मालदीव के जज और सासंद अपनी इच्छा से 10त्न की कटौती के लिए राजी हो जाएंगे और देश पर जो बोझ पड़ा है, उससे निपटने में अपनी भागीदारी देंगे।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment