भीषण आग के बाद खिदिरपुर बाजार में साजिश के आरोपों की गूंज

  • 17-Jun-25 03:16 AM

0-फारेंसिक टीम ने एकत्र किया नमूना, राख व मलवे के बीच सियासत जारी
कोलकाता,17 जून (आरएनएस)। खिदिरपुर के अरफनगंज मार्केट में लगी भीषण आग के कूलिंग का काम आज भी चल रहा था। लगभग 150 साल पुराने इस बाजार में लगी आग ने 1,300 से ज़्यादा दुकानों का ग्रास कर लिया है। ऐसे में हमेशा भीड़ और रौनक से गुलज़ार रहने वाले इस बाजार के जले हुए अवशेषों को देखकर व्यवसायी अपनी आंखों को बहने से रोक नहीं पा रहे हैं। आग में जिनकी दुकान जल गई है वह लोग छाती पीट रहे हैं और स्थानीय व्यवसायियों के एक बड़े वर्ग ने अगलगी को साजिश करार दिया। कई स्थानीय व्यवसायियों ने कहा कि उन एक-एक दुकान में करोड़ों का माल था और सीएम एक-एक लाख देने की घोषणा की है जो कि, ऊंट के मुंह में जीरा है। खिदिरपुर बाजार की आग की फारेंसिक जांच के लिए आज सुबह एक टीम आई और उन्होंने जहां यहां आग के मलवे से नमूना एकत्र किया वहीं क्षतिग्रस्त जगहों की तस्वीरे भी ली। फारेंसिक जांच टीम ने कई जांच के लिए कई स्तर अपने काम को अंजाम दिया। उक्त दौरान फारेंसिक जांच की टीम के किसी सदस्य ने पूछने पर भी किसी सवाल का जवाब नहीं दिया बस अपना काम करते रहें। आज घटना स्थल पर चारो ओर जल जमाव देखा गया और कादा कीचड़ व जहां तहां व्यवसायियों के बिखरे सामान अगलगी की भयावहता को बयां कर रहे थे। इसी बीच घटना स्थल यहां विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और आरोप लगाया कि, खिदिरपुर में आग योजनाबद्ध तरीके से लगाई गई थी। अधिकारी ने अगलगी को मैन मेड करार दिया।  शुभेंदु ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी सबकी मुख्यमंत्री नहीं हो सकतीं हैं लेकिन जो उनका बयान आया है उससे लगता कि वह गरीब व्यवसायियों की भी सीएम नहीं है। वहीं भीषण आग लगने की घटना को लेकर उठे सवालों पर पश्चिम बंगाल के दमकल मंत्री सुजीत बोस ने स्पष्ट जवाब दिया है। स्थानीय व्यवसायियों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए आज भी उन्होंने कहा कि ना तो पानी की कोई कमी थी और ना ही पंप में ईंधन की। उन्होंने यह भी दावा किया कि, दमकल विभाग ने सही समय पर सक्रिय हुआ और आग पर काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास किया।

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment