भूकंप के झटकों से दहला तुर्किये, 6.1 रही तीव्रता; कई इमारतें हुईं जमींदोज
- 28-Oct-25 11:41 AM
- 0
- 0
अंकारा ,28 अक्टूबर । पश्चिमी तुर्किये में सोमवार रात जोरदार भूकंप आया, जिससे कई इमारतें ढह गईं। आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (्रस्न्रष्ठ) के अनुसार, यह भूकंप बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी शहर में केंद्रित था और इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 10:48 बजे आया और इसकी गहराई लगभग छह किलोमीटर रही। इसके बाद भी कई आफ्टरशॉक महसूस किए गए, जिनका असर इस्तांबुल, बर्सा, मनीसा और इज़मिर जैसे प्रांतों तक देखा गया।
गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि सिंदिरगी में कम से कम तीन खाली इमारतें और एक दो मंजिला दुकान गिर गईं। ये सभी संरचनाएं पहले आए भूकंप में पहले से ही क्षतिग्रस्त थीं। मंत्री ने कहा कि घबराहट के कारण गिरने से दो लोगों को मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंदिरगी के जिला प्रशासक डोगुकन कोयुनकू ने बताया कि अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की जानकारी नहीं मिली है, हालांकि राहत और सर्वेक्षण कार्य जारी है। हैबरतुर्क टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोग झटकों के डर से अपने घरों में वापस नहीं लौटे और खुले इलाकों में ही रात बिताई।
उल्लेखनीय है कि सिंदिरगी में अगस्त महीने में भी इसी तीव्रता का 6.1 का भूकंप आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और कई लोग घायल हुए थे। तब से बालिकेसिर क्षेत्र में छोटे पैमाने पर झटके आते रहे हैं। तुर्किये प्रमुख भूगर्भीय दरारों के ऊपर स्थित है, जिसके कारण यहां अक्सर भूकंप आते हैं। वर्ष 2023 में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में 53,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इस आपदा में देश के 11 दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी प्रांतों में लाखों इमारतें क्षतिग्रस्त या ध्वस्त हो गई थीं। पड़ोसी सीरिया के उत्तरी हिस्सों में भी लगभग 6,000 लोगों की जान चली गई थी।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...

